जनपद बदायूंराजनीति

युवाओं में राष्ट्रप्रेम, राष्ट्र पुनः निर्माण की अलख जागने की जिम्मेदारी एबीवीपी पर हैः ब्रजेश पाठक

Up Namaste

बदायूं। रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संगठन के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश समेत देश के युवाओं में राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रवाद की अलख जगाने जिम्मेदारी भी संभाले तभी देश सांस्कृतिक रूप से मजबूत हो सकेगा। उन्होंने एसआईआर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार चुनाव इसका उदाहरण है।

बदायूं के डायट आटोडेरियम में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्तीय सम्मेलन में प्रतिभाग करने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक यहां पहुंचे थे। हैलीपैड पर तमाम नेताओं और विधायकों ने उनका भव्यता से स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर डिप्टी सीएम ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। इस दौरान श्री पाठक ने एबीवीपी को भाजपा की रीढ़ की हड्डी बताते हुए कहा कि यह संगठन सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से प्रदेश को मजबूत करने में लगा हुआ है। श्री पाठक ने कहा कि राष्ट्रवाद के पुनः निर्माण में राष्ट्रवाद के साथ आने वाले समय में सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत के अनुसार युवाओं को तैयार करने की जिम्मेदारी भी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर है।

प्रदेश में हो रहे एसआईआर को लेकर सपा समेत अन्य विपक्षी दलों द्वारा जनता में फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर श्री पाठक ने निशाना साधा और कहा कि बिहार इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के चलते जनता ने तेजस्वी को नकार दिया और भाजपा गठबंधन को प्रचंड बहुमत देकर साबित कर दिया कि जनता वोट बैंक की राजनीति करने वाले दलों के झांसे में नही आएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एसआईआर के चलते भाजपा को मजबूती मिलेगी। डिप्टी सीएम पाठक ने सदर विधानसभा की एसआईआर कार्यशाला में पहुंच कर कार्यकर्ताओं से मृत और अन्य स्थानों पर जा चुके वोटों को हटवाने में चुनाव आयोग का सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर तमाम विधायक, एमएलसी, पूर्व विधायक और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!