उझानी,(बदायूं)। दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कार्यकर्ताओं से दिवंगत पीएम के विचारों को सत्ता नही बल्कि सेवा भाव की सोच को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि वह लोकतंत्र के सजग प्रहरी थे।
नगर के भगवानदास पैलेस में आयोजित स्मृति सम्मेलन में जुटे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री वर्मा ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अपने सिद्धांतों पर चलने और जनहित में अडिग निर्णय वाले राजनेता थे। श्री वर्मा ने कहा कि उन्होंने कभी भी देशहितों के लिए अपने स्वार्थ के लिए हावी नही होने दिया यही कारण है कि एक बार तो उनकी सरकार मात्र 13 दिन ही चल सकी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि दिवंगत अटल जी राजनेता नहीं थे बल्कि वे एक युगपुरुष और राष्ट्रहित को सर्वाेपरि रखने वाले लोकतंत्र के सजग प्रहरी थे।
उन्होंने कहा कि “सत्ता नहीं, सेवा हमारा संकल्प है” अटल जी का यह जीवन मंत्र आज भी हम सभी को राष्ट्र निर्माण, सुशासन और सद्भाव के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है और अब इसी मंत्र को पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाएं ताकि जनता को भ्रमित करने वाले विपक्षियों से देश समाज और संस्कृति की रक्षा की जा सके। इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री वर्मा के अलावा पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल के आवास पर पीएम मोदी की मन की बात का सुना। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी मन की बात के जरिए पूरे देश की जनता से संवाद कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।





