जनपद बदायूं

बदायूं से एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा रिश्वतखोर लेखपाल, जाएगा जेल

बदायूं। बरेली मंडल के भ्रष्टाचार निवारण संगठन के अधिकारियों ने सदर तहसील परिसर से दस हजार की रिश्वत लेटे हुए रंगे हाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर लेखपाल एक ग्रामीण से प्रपत्रों में वारिसान दर्ज करने के एवज में10 हजार की रिश्वत ले रहा था।

उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव गडौरा निवासी दुर्गेश पुत्र जयप्रकाश ने अपने पिता की मृत्यु उपरांत पैत्रिक सम्पत्ति में वारिसान दर्ज कराने के लिए तहसील में आवेदन किया था जिसको लेकर लेखपाल महेन्द्र सिंह वारिसान दर्ज करने के लिए दुर्वेश से 10 हजार रुपया की मांग कर रहा था और काम करने के बजाय उसे परेशान कर रहा था । बताते है कि रिश्वतखोर लेखपाल से परेशान होकर एंटी करप्शन ब्यूरो को लिखित शिकायत दी जिसका एंटी करप्शन ब्यूरों के अधिवारर अधिकारियों ने संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

बताते है कि रिश्वतखोर लेखपाल को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया। बताते है टीम ने पीड़ित को मांगी गई रिश्वत के 10 हजार रुपया के साथ मंगलवार की दोपहर तहसील परिसर में लेखपाल के पास भेजा। बताते है कि पीड़ित ने जैसे ही लेखापल को रिश्वत के 10 हजार रुपया दिया तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। बताते हैकि एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से तहसील परिसर मे अफरा तफरी मच गई। रिश्वतखोर लेखपाल को टीम ने सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है जहां पुलिस ने उसे जेल भेजने की तैयारी शुरु कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!