बदायूं। म्याऊ क्षेत्र के गंगाधर पाठक बाल विद्या मंदिर में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाया। स्काउट वर्ग में चंद्र शेखर आजाद टोली और रानी लक्ष्मीबाई कंपनी आल ओवर चौंपियन रही। विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि सुरभित पाठक ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि युवा अपनी अद्भुत क्षमताओं को पहचानें और अपनी शक्ति को सृजन के कार्य में लगाएं, महान लक्ष्य को प्राप्त करें। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवाओं के अनुशासित जीवन से राष्ट्र का मस्तक सबसे ऊंचा होगा। श्रेष्ठ नागरिक बनकर अपने जीवन को उत्कृष्ट और महान बनाएं। स्काउट संस्था के वरिष्ठ प्रशिक्षक नंदराम शाक्य ने कहा कि युवा अपने अधिकारों को कर्त्तव्यों जानें और अपनी शक्ति और सामर्थ्य को राष्ट्रहित में लगाएं।
स्काउट वर्ग में चंद्रशेखर आजाद व सरदार भगत सिंह टोली प्रथम, छत्रपति वीर शिवाजी, बाल गंगाधर तिलक और सरदार वल्लभभाई पटेल टोली द्वितीय, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, डॉ भीमराव अंबेडकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डा. एपीजे अब्दुल कलाम, उधम सिंह टोली तृतीय स्थान पर रही। जबकि गाइड वर्ग में रानीलक्ष्मीबाई कंपनी, जोधाबाई कंपनी प्रथम, रानी पद्मावती द्वितीय और राधे कृष्णा, गार्गी कंपनी तृतीय स्थान पर रही। विजेता टोलियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सोनी पाठक, वेदराम, रत्नेश शर्मा और अनुराग पाठक, राजवीर सिंह, सुरजीत कुमार, वासुदेव मिश्रा आदि मौजूद रहे।




