बदायूं। जिला बार ऐशोसिएशन के वार्षिक चुनाव में एल्डर कमेटी ने मामूली सा फेर बदल किया है। चुनाव अब 19 के बजाय 21 जनवरी को सम्पन्न कराया जाएगा और इसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा । चुनाव के लिए मंगलवार को नामंकन हो सकता है। चुनाव की सही तिथि आने के बाद प्रत्याशी अधिवक्ताओं ने प्रचार शुरू कर दिया है।
पिछले दिनों सम्पन्न जनरल हाउस में एल्डर कमेटी ने जिला बार ऐशोसिएशन का वार्षिक चुनाव19 जनवरी को सम्पन्न कराने का निर्णय लिया था और इसकी विधिवत घोषणा भी की थी। बताते है कि कुछ तकनीकी कमियों के चलते एल्डर कमेटी ने चुनाव प्रक्रिया में आंशिक फेरबदल किया है और चुनाव 21 जनवरी को सम्पन्न कराने की घोषणा की है। चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न होने की संभवना है।





