जनपद बदायूं

उझानी में बंद पड़ी मैंथा फैक्ट्री के तीन सुरक्षा गार्डो की रहस्यमय तरीके से मौत.

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव कुड़ानरसिंहपुर में बंद पड़ी मैंथा फैक्ट्री में तैनात तीन सुरक्षा गार्डो की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। सुबह जब दिन में मौजूद रहने वाला गार्ड पहुंचा तब तीनों की मौत की जानकारी हुई। एक साथ तीन सुरक्षा गार्डो की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सुरक्षा गार्ड को जीवित बता कर अस्पताल भेज दिया जबकि दो सुरक्षा गार्डो के परिजनों ने शवों को नही उठने और फैक्ट्री मालिक तथा जिलाधिकारी को बुलाने के लिए अड़ गए और धरना शुरु कर दिया है।

मृतकों में एक सुरक्षा गार्ड जोगेन्द्र पुत्र रामबहादुर निवासी गांव बसाबनपुर थाना बिल्दूस बिल्सी, दूसरा भानु पुत्र श्रीपाल निवासी गांव मुरसैना थाना मूसाझाग जबकि तीसरा विवेक गांव पसेई का रहने वाला है । तीनों की मौत पर परिजनों में कोहराम है। खबर लिखे जाने तक परिजन धरने पर बैठे थे।

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!