बदायूं। यूपी बार काउंसिल के चुनाव के लिए मतदान कार्यक्रम तय कर दिया गया है। बदायूं में अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट ऋषि कुमार को पीठासन अधिकारी बनाया गया है। मतदान 16 एवं 17 जनवरी को सम्पन्न होगा। मतदान के दौरान किसी भी मतदाता को जिला न्यायालय परिसर में वाहन इत्यादि ले जाने पर पाबंदी रहेगी।
पीठासन अधिकारी ऋषि कुमार द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यूपी बार काउंसिल के चुनाव के मद्देनजर मतदान 16 और 17 जनवरी को कराया जाएगा जो सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। उन्होंने कहा कि जिला न्यायालय परिसर के 10 कक्षीय भवन के भूतल स्थित केन्द्रीय सभागार मतदान स्थल रहेगा। उनके अनुसार मतदाताओ को केवल एक नम्बर गेट से से प्रवेश दिया जाएगा, उसी से होकर मतदाता मतदान स्थल तक पहुंचेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार मतदान वाले दिन न्यायालय परिसर में मतदाताओं के किसी भी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।




