उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरायमयखेड़ा के समीप बदायूं बिजनौर मार्ग पर बीती रात बाइक से अपने घर लौट रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मय बाइक के रौंद दिया जिससे बाइक चला रहे एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा है जबकि मृतक के शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।
बदायूं-बिजनौर मार्ग पर बीती देर रात दो बाइक सवार बदायूं से बिल्सी की ओर जा रहे थे। बताते है कि उझानी क्षेत्र के गांव बरायमयखेड़ा के समीप बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिसमें बाइक सवार उघैती थाना क्षेत्र के गांव बड़ौली निवासी अनेकपाल पुत्र रूम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चिराग पुत्र दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल इलाज को भेज दिया जबकि मृतक के शव का पीएम कराने के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
बताते हैं कि पुलिस को हादसे के दौरान मिली एक पर्ची और मोबाइल से गुरूवार को मृतक की शिनाख्त की और परिजनों को हादसे के बारे में बताया जिस पर परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में अभियोग दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।




