बदायूं। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव के प्रथम चरण के दो दिवसीय मतदान के तहत बदायूं में उत्साह के साथ अधिवक्ताओं ने बूथ पर पहुंच कर अपने पसंदीदा प्रत्याशी की वोट दिया। पहले दिन की मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चली।
न्यायालय परिसर में बनाएं गए मतदान केन्द्र पर सुबह साढ़े 10 बजे मतदान प्रारंभ होने के साथ ही अधिवक्ता मतदाताओं ने बूथ पर पहुंचना शुरू कर दिया। इस दौरान मतदान केन्द्र के बाहर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवाने के लिए मतदाताओं से अपील करते नजर आ रहे थे। मतदान समाप्त होने तक बडी संख्या में मतदाता अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां बता दे कि यूपी बार काउंसिल के चुनाव में एक से अधिक वरीयता क्रमांक अनुसार प्रत्याशियों को मत देने का अधिकार मतदाताओं को है।





