उझानी ( बदायूं)। बरेली कासगंज रेलमार्ग पर कासगंज की ओर जा रही मालगाड़ी के इंजन के पीछे वाला डिब्बा पटरी से उतर गया जिससे रेलयात बाधित हो गया वही रेल अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है। रेल अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर उतरे डिब्बे को पटरी पर लाने के प्रयास तेज कर दिए है।
शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे एक मालगाड़ी कासगंज की ओर जा रही थी इसी दौरान बितरोई रेलवे स्टेशन सेमैन लाइन से गुजरते वक्त कोई जानवर इंजन के नीचे आ गया जिसके चलते इंजन के पीछे वाला डिब्बा पटरी से उटर गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नही हुआ । बताते है कि हादसे की सूचना पर रेल विभाग में हड़कम्प मच गया है और अधिकारी मौके पर पहुंचे है और डिब्बे को पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी है। इस हादसे पर बरेली कासगंज रेल मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है वही बरेली जाने वाली पैसिंजर को भी रोका गया है।




