उझानी

उझानीः बंद मैंथा फैक्ट्री के तीन सुरक्षा गार्डो की मौत और फैक्ट्री संचालन की जांच को पहुंचे एडीएम और एसडीएम

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव कुंड़ानरसिंहपुर में आगजनी के बाद बंद और सीज पड़ी मैंथा फैक्ट्री में गत दिनों एक साथ तीन सुरक्षा गार्डो की मौत के बाद परिजनों द्वारा लगाए गए हत्या और सीज फैक्ट्री में कामकाज के आरोपों पर जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच कमेटी में शामिल अपर जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी सदर ने जांच प्रारंभ करते हुए फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया और विभिन्न पहलुओं पर संबंधितों से बात की।

शनिवार को जांच कमेटी में शामिल अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व वैभव शर्मा उपजिलाधिकारी सदर के साथ बंद फैक्ट्री में पहुंचे और परिसर का निरीक्षण कर आरोपों के जबाब खंगालने का प्रयास किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने गार्ड केबिन का भी निरीक्षण किया जहां तीन सुरक्षा गार्डो के शव मिले थे। अधिकारियों ने फैक्ट्री परिसर में रखे ड्रमों का भी निरीक्षण किया और उनके उपयोग की दिनांक आदि को देखा। प्रशासनिक अधिकारियों ने बैंक द्वारा फैक्ट्री को अटैच करने और बैंक द्वारा गार्ड की तैनाती के बाद भी फैक्ट्री के अंदर कामकाज होने के बारे में भी जांच की। जांच अधिकारी एक घंटे तक फैक्ट्री परिसर में रहे और जरूरत के अनुसार जांच कर वापस लौट गए।

यहां बताते चले कि गत मंगलवार को बंद मैंथा फैक्ट्री में लगे तीन सुरक्षा गार्ड केबिन में मृत पाए गए। मृतकों के परिजनों ने इसके लिए फैक्ट्री मालिक मनोज गोयल को जिम्मेदार बताते हुए हत्या के आरोप लगाए और मनोज गोयल समेत उसके भाई एवं पिता पर हत्या का अभियोग भी पंजीकृत कराया है। पूरे प्रकरण पर जिलाधिकारी ने एक जांच कमेटी गठित की है जिसको सही तथ्यों पर अपनी जांच करनी है। तीन गार्डो की मौत को लेकर पांच दिन का वक्त गुजर चुका है लेकिन इसके बाद भी एक साथ तीनों गार्डो की मौत का राजफाश नही हो सका है हालांकि पीएम रिपोर्ट में तीनों की मौत दम घुटने से आई है जैसा कि पुलिस ने दावा किया था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!