उझानी

नाबालिगों के जरिए नगर में गौवंश तस्करी का मामला उजागर, दो नाबालिग पकडे तीन हुए फरार

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के एक नाबालिग गौ सेवक की पैनी नजर और सक्रियता के चलते नाबालिगों के जरिए गौवंश तश्करी का मामला उजागर हुआ है। गौवंश बछडों को पकड कर नाबालिग बच्चे नगर के एक मौहल्ले में ले जाते थे वहां गौवंशी पशुओं के साथ क्या होता है यह पकडे गये नाबालिग नहीं बता सके गौ सेवकों ने गौवंशीय बछडों को हांक कर ले जा रहे पांच नाबालिगों को घेर लिया पकडे जाने के भय से तीन बच्चे भाग निकले दो नाबालिग बच्चों को गौ सेवकों ने धर दबोचा गौ सेवकों ने पुलिस को तहरीर देकर गौवंशीय पशुओं की तश्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है।

प्राप्त जानकारी और पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार नगर मे पिछले एक महीने से गाय और गौवंश बछडे गायब हो रहे थे जिस पर गौ सेवकों ने एक रणनीति के तहत गौवंशों पर नजर रखना शुरू कर दिया और उन्हे आज सफलता भी मिली। एक नाबालिग गौ सेवक मनीष शर्मा ने कुछ नाबालिग बच्चों को गौवंशीय बछडों को हांकते हुए देखा तो उसे उन बच्चों पर शक हुआ तो उसने अन्य गौ सेवकों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गौ सेवकों को देख गौवंशीय बछडे हांक रहे बच्चे भागने लगे तीन बच्चे भागने में सफल रहे जबकि दो बच्चों को गौ सेवकों ने धर दबोचा।

पकडे गये नाबालिग बच्चों ने बताया कि वह और उनके साथी अब तक लगभग दस गौवंशीय पशुओं को हांक कर गद्दी टोला मौहल्ले में ले गये हैं। दी गई तहरीर में गौ सेवकों के अनुसार पकडे गए नाबालिगों के बाबा उनसे यह काम कराते हैं। गौ सेवकों ने पुलिस को तहरीर सौंप कर नगर में नाबालिगों के जरिए गौवंश पशुओं की तश्करी करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही कराने की मांग की है

Leave a Reply

error: Content is protected !!