बदायूं 18 जनवरी। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने रविवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत सभी मतदान केद्रों पर आयोजित विशेष अभियान दिवस के अवसर पर विभिन्न मतदान केदो का निरीक्षण किया। सभी मतदान केद्रो पर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 06 फरवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अवनीश राय ने रविवार को आयोजित विशेष अभियान दिवस के अवसर पर कन्या जूनियर हाई स्कूल शेखूपुर, नौशेरा सिविलियन विद्यालय, देवनागरी इंटर कॉलेज उझानी, राधेलाल इंटर कॉलेज कछला आदि मतदान केद्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी बीएलओ, सुपरवाइजर व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों का मतदाता पहचान पत्र बने, यह सुनिश्चित करें तथा निर्वाचक नामावली से जुड़े समस्त कार्यो को पूरी निष्पक्षता, सुचितापूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न मतदान केद्र्रो के निरीक्षण के दौरान प्रारूप 6,7,8 व अन्य प्रारूपों की स्थिति को जाना तथा संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश व मार्गदर्शन दिया। बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के पत्र के निर्देशों के क्रम में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर जनपद बदायूँ की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 6 जनवरी को किया जा चुका है तथा दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी तक निर्धारित की गई है नामावलियों से संबंधित सुनवाई, सत्यापन एवं निर्णय की प्रक्रिया 27 फरवरी तक पूर्ण की जाएगी, जबकि अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 6 मार्च को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों तथा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान साप्ताहिक दावे एवं आपत्तियों का विवरण एनआईसी बदायूँ की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, एसडीएम सदर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।





