बदायूं 18 जनवरी। शहरी गरीबों को पक्के आवास का सपना साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत प्रदेश के 2 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 2000 करोड़ रूपये से अधिक की अनुदान राशि का बटन दबाकर अंतरण किया। इसी क्रम में जनपद बदायूँ के 21 नगरीय निकायों में चयनित 4521 लाभार्थियों के बैंक खातों में योजना की रूपये एक लाख प्रति लाभार्थी की प्रथम किस्त सफलतापूर्वक हस्तांतरित की गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा सिंगल क्लिक से धनराशि अतरंण के पश्चात लाभार्थियों के चेहरों पर आज खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा कि योजना एक मकान नहीं, बल्कि गरीब परिवारों के लिए सुरक्षित भविष्य, सम्मान और आत्मनिर्भरता की नींव है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब अपना पदभार ग्रहण किया तब अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार गरीबों, महिलाओं, किसानों व युवाओं को समर्पित है। उन्होंने कहा कि गरीब व कम आय वर्ग के लोगों को आवास देकर सरकार सर पर अपनी छत के गरीबों के सपनों को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर लाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी व करनी में अन्तर नहीं है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार की 100 से अधिक व प्रदेश सरकार की 125 से अधिक विभिन्न जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के पात्रों को दिया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डा0 वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी (न्या0)/परियोजना अधिकारी, डूडा कल्पना जायसवाल, जिला राजस्व अधिकारी राजेश कुमार सिंह, सहायक निदेशक सूचना आशुतोष चन्दोला, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।





