अपराधउत्तर प्रदेश

एटा में दिल दहलाने वाली वारदात, तीन महिलाओं समेत चार को ईंट से कुचल कर उतारा मौत के घाट

Up Namaste

एटा। यूपी के एटा जिले में सोमवार को ह्दय विदारक घटना को अज्ञातों ने अंजाम देकर सनसनी और दहशत फैला दी है। यहां मेडीकल कारोबारी के बुर्जुग माता पिता और पत्नी बेटी की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

एटा शहर की कोतवाली के नगला प्रेमी इलाके निवासी मेडीकल कारोबारी कमल सिंह के घर में पिता गंगा सिंह, मां श्यामा देवी, पत्नी रत्ना और बेटी ज्योति की सोमवार की दोपहर दिन दहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने ईंट से कुचल कर दर्दनाक रूप से मौत के घाट उतार दिया। एक साथ चार लोगों की हत्या की भनक घर के बाहर आसपास के लोगों तक को नही लग सकी। दोपहर लगभग दो बजे जब कमल सिंह का बेटा स्कूल से घर लौटा तब घर के अंदर दादी-बाबा और मां-बहन की लाश देख कर चीख उठा तब आसपास के लोगों को जघन्य हत्याकांड की जानकारी हुई। नागरिकों ने वारदात की सूचना बेटे कमल सिंह को दी जिस पर वह घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।

तीन महिलाओं समेत चार लोगों की दिन दहाड़े हत्या की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया और थाना पुलिस समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्र कराने के लिए बुला लिया। पुलिस ने चारों शवो को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराया है। पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड के पीछे किसी नजदीकी का हाथ हो सकता है। पुलिस हत्या क्यों और किस मकसद से की गई है इसका पता लगाने में जुट गई है। बेटे कमल सिंह का कहना है कि वह दोपहर एक बजे खाना खाकर घर से दुकान गए थे तब तक सब कुछ सही था जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि एक बजे से दो बजे के बीच हत्या कांड को अंजाम दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!