Uncategorized

नेपाल से दिल्ली जा रहा रिकायंड भरा ट्रक सहसवान क्षेत्र से हुआ लापता, जांच में जुटी पुलिस

Up Namaste

बदायूं। रिफायड के पौने दो हजार टीन लेकर नेपाल से दिल्ली जा रहा एक ट्रक बदायूं जिले में सहसवान क्षेत्र में मेरठ हाइवे से अचानक लापता हो गया। जब ट्रक चालक और जीपीएस बंद हुआ तब ट्रक लापता होने की जानकारी हुई। इस मामले में सहसवान पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक और चालाक की तलाश शुरू कर दी है।

लापता ट्रक की आखिरी लोकेशन सहसवान क्षेत्र में मेरठ हाइवे स्थित पहलवान ढाबा की मिली है। बदायूं से रिफायड भरा ट्रक गायब होने से सनसनी फैल गई है। यहां बताते चले इससे पूर्व में भी नेपाल से दिल्ली जाते वक्त रिफायंड भरा ट्रक गायब हो चुका है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!