बरेली। यूजीसी बिल के विरोध में इस्तीफा देने वाले बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने जिलाधिकारी पर उन्हें अपने आवास पर बंधक बनाने का आरोप लगा कर सनसनी फैला दी।
श्री अग्निहोत्री ने पत्रकारों के समक्ष डीएम पर आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि डीएम ने वार्ता के नाम पर आवास बुला कर बंधक बना लिया। उन्होंने कहा कि मैंने सचिव दीपक पांडेय को फोन पर बताया तब कही जाकर छोड़ा गया। उन्होंने कहा 45 मिनट तक डीएम आवास में रहे बंधक, उन्होंने आरोप लगाया कि डीएम लखनऊ से आए फोन पर मेरे लिए कह रहे थे कि पंडित पागल हो गया है। अलंकार ने कहा कि उन्हें आवास खाली कराने को कहा गया है।





