बदायूं। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने मंगलवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड उझानी की नगर पालिका व प्राईमरी स्कूल नरैनी विकास खण्ड सहसवान आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आगामी 6 फरवरी तक दावे और आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं। अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 6 मार्च को किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों का मतदाता पहचान पत्र बने, यह सुनिश्चित करें तथा निर्वाचक नामावली से जुड़े समस्त कार्यो को पूरी निष्पक्षता, सुचितापूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए। बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आगामी 31 जनवरी व 1 फरवरी को विशेष अभियान दिवस आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली तथा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान साप्ताहिक दावे एवं आपत्तियों का विवरण एनआईसी बदायूं की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। इस अवसर पर समबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।




