जनपद बदायूं

कादरचौक क्षेत्र के गांव में घायलावस्था में मिला काला हिरण, इलाज जारी

Up Namaste

बदायूं। जिले के थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव रमजानपुर बहादुल्लागंज मार्ग पर मंगलवार की अपराह्न घायलावस्था में पड़े काले हिरन को देख कर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।

ग्रामीणों ने घायल हिरण के बारे में वन विभाग को सूचना दी । बताते है कि जब वन कर्मी देर से पहुंचे तब ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों के सहयोग से हिरण का इलाज शुरू हो सका है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!