बदायूं। मंगलवार को थाना कादरचौक क्षेत्र में बीती रात अपने घर से लापता युवक का शव एक खेत में पड़े मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करा कर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान परिजनों ने हत्या की अशंका व्यक्त की है।
थाना क्षेत्र के गांव भदसिया निवासी अमीरद्दीन पुत्र इसारूद्दीन बीती रात फोन पर आई काल के बाद घर से निकला था मगर वापस न लौट सका। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की मगर उसका कोई पता न चला सका जिस पर मंगलवार की सुबह उसके पिता ने गुमशुदगी दर्ज करा दी।
बताते है कि दोपहर के वक्त गांव के जंगल में एक युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, इस बीच गायब युवक के परिजन भी पहुंच गए और उन्होंने उसकी शिनाख्त की। युवक की लाश मिलने के बाद परिजनों ने उसकी हत्या की अशंका जाहिर की है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कारवाई की जाएगी।




