बदायूं। जिले के थाना दातागंज क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त के प्रयास किए मगर सफल न हो सकी इसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने शव के पास मिले आधार कार्ड के जरिए शिनाख्त करने में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के गांव ढिलवारी के समीप बुधवार की सुबह मिला युवक का शव। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के आसपास तलाशी ली तब एक आधार कार्ड मिला जो ब्रजेश राठौर पुत्र नंद किशोर निवासी फरीदपुर के नाम का था। पुलिस इसी आधार कार्ड के जरिए शव की पहचान में जुट गई है।





