उझानी

चोर मंदिर से ले उड़े दस हजार की नकदी और साउण्ड सिस्टम

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । बरेली मथुरा हाइवे पर पैट्रोल पम्प के सामने बने एक मंदिर में बीती रात घुसने के बाद चोरों ने दानपात्र का ताला तोड़ दिया और दस हजार से अधिक की नकदी के अलावा मंदिर के दो साउण्ड सिस्टम चोरी कर अपने साथ ले गए। आज सुबह मंदिर के पुजारी जागे तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। मंदिर में चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना तो किया लेकिन देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी।
बीएम हाइवे स्थित पैट्रोल पम्प के सामने शिव मंदिर में बीती रात किसी समय चोर अंदर घुस आए। चोरों ने मंदिर के नीचे और ऊपर रखे दानपात्र का ताला तोड़ने के बाद लगभग सात हजार की नकदी और पुजारी के बिस्तार के नीचे से तीन हजार की नकदी चोरी कर ली। चोरों ने मंदिर में लगे साउण्ड सिस्टम को भी चोरी कर लिया और अपने साथ ले गए। मंदिर के पुजारी हरपुरी आज सुबह जागे तो मंदिर के ताले टूटे देख उन्हें चोरी का अहसास हुआ तब उन्होंने आसपास के लोगों को चोरी के बारे में बताया जिससे भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो गए। पुजारी ने मंदिर मंे चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी तब पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मंदिर और आसपास क्षेत्र में जांच पड़ताल की। पुजारी ने पुलिस को चोरी की तहरीर सौंपी है लेकिन पुलिस ने देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है। मंदिर में चोरी की वारदात से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!