उझानी

सेवानिवृत होकर घर लौटे सैनिक का गायत्री परिवार ने किया सम्मान

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में चल रहे प्रखर बाल संस्कारशाला के बच्चों ने कैंप कार्यालय पर भारतीय सैनिक 24वीं बटालियन राजपूत रेजीमेण्ट के सूबेदार सतीश चंद्र शर्मा के सेवानिवृत्त के बाद घर लौटने पर फूलमाला और शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत और जयहिन्द का जयघोष किया।

गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि भारतीय सैनिक होने का गौरव निःस्वार्थ देशभक्ति, अदम्य साहस और वीरता का परिचम लहराने के बाद प्राप्त होता है। भारत की जल, थल और वायु सेना की शौर्य गाथा संपूर्ण धरा पर गाई जाती है। वंदेमातरम्, जयहिन्द जैसे जयघोष युवाओं में अनोखा जोश भरते हैं। इस मौके पर राम औतार शर्मा, महावीर सिंह राघव, आरती शर्मा, रीना शर्मा, सौम्या, हेमंत आदि मौजूद रहे। संचालन मृत्युंजय शर्मा ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!