उझानी,(बदायूं)। कोतवाली से चंद कदम दूर स्टेशन रोड पर नगर पालिका परिषद गेट के समीप होली की रात एक परचून दुकान की टीन काट कर अंदर घुसे चोर 35 हजार की नकदी समेत लगभग डेेढ़ लाख का माल चोरी कर अपने साथ ले गए। आज दोपहर दुकान खोलने पहुंचे दुकान स्वामी को चोरी की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए और उसने चोरी की सूचना पुलिस और अपने परिजनों को दी। होली की रात दो दुकानों मंे चोरी की वारदात होने से नागरिकों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है।
नगर के श्रीनारायनगंज पंजाबी कालोनी निवासी हरीश कुमार और अमित कुमार दो भाई स्टेशन रोड पर नगर पालिका परिषद के गेट के समीप परचून की दुकान चला कर अपने परिवारों का जीवन यापन करते हैं। बताते है कि होली की रात किसी समय चोर दुकान के ऊपर लगी टीन को काट कर अंदर घुस गए और पूरी दुकान खंगाल डाली। चोरों ने दुकान के गल्ले में रखी लगभग 25 हजार की रेजगारी और दस हजार रुपया की नकदी के अलावा महंगी सिगरिटों के डिब्बें व अन्य कीमती परचून सामान चोरी कर लिया और चोरी किए माल के साथ फरार हो गए। बताते है कि होली के रंग समाप्त होने के बाद आज दोपहर हरीश अपनी पत्नी के साथ दुकान खोलने पहुंचा और उसने दुकान खोली लेकिन दुकान के अंदर बिखरा पड़ा सामान तथा गल्लें से नकदी व रेजगारी गायब देख उसके व उसकी पत्नी के होश उड़ गए। दोनों ने चोरी की वारदात की सूचना अपने परिजनों व पुलिस को दी। परचून दुकानदार का आरोप है कि पुलिस चोरी की सूचना देने के बाद बहुत पुलिस से मौके पर पहुंची। बताते है कि पुलिस कर्मी मौका मुआयना कर वापस लौट गए तब पीड़ित तहरीर देने कोतवाली गया मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी। वीआइपी इलाके में चोरी की वारदात से नागरिकों मंे सनसनी फैल गई है। नागरिकों का कहना है कि जब चोर कोतवाली के समीप चोरी की वारदात को अंजाम दे सकते हैं तो अन्य इलाकों में और भी स्थिति खराब हो सकती है। नागरिकों का कहना है कि इस मार्ग पर पुलिस का 24 घंटे आवागमन रहता है इसके बाद भी चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने सीधे पुलिस को चुनौती दे डाली है। होली की रात दो दुकानों मंे चोरी की वारदात से जनमानस हिल कर रह गया है और उसमें चोरों की दहशत पैदा हो गई है।




