बिसौली(बदायूं)। नगर के काशीराम कॉलोनी में आर्थिक तंगी के चलते डेढ़ वर्षीय मासूम के पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी।
मोहल्ला शांति विहार मणिनाथ बरेली निवासी हिमांशु पुत्र रामबाबू अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार के यहां तकरीबन डेढ़ साल से रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मंगलवार दोपहर युवक ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली बताया जा रहा है मृतक युवक ने तीन समूह से रुपए ले लिए थे और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था जिस कारण वह समय पर किस्त नही चुका पा रहा था आर्थिक तंगी के चलते युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया । सूचना पर पहुँची डायल 112 और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।




