जनपद बदायूं

न गन्दगी करेंगे और न करने देंगे, सेवा पखवाड़ा में भाजपाइयों ने लगाई झाड़ू

Up Namaste

बदायूं। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी ने जनपद के निकाय एवं मंडल स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया और जनपद के अधिकांश स्थानों पर झाडू लगा कर साफ सफाई की।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता स्वच्छता अभियान चलाने बिल्सी और इस्लामनगर पहुंचे जहां उन्होंने झाड़ू लगाकर नगरवासियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान पूरे राष्ट्र के लिए एक जन-आंदोलन का बन गया है और कहा कि लोगों को न तो स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न ही किसी और को फैलाने देना चाहिए। उन्होंने “न गंदगी करेंगे, न करने देंगे“ का भी आवाहन किया। भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरे नगर में साफ सफाई का कार्य कर स्वच्छता अभियान को जारी रखने का जनता से आह्वान किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!