जनपद बदायूं

प्रशासन ने मानी भाकियू की मांगे, आठ दिन से चल रहा धरना हुआ समाप्त

Up Namaste

बदायूं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा मालवीय आवास गृह पर चल रहा धरना आज समाप्त हो गया। भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन तेज करने की चेतावनी के बाद धरना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने भाकियू नेताओं से मांग पत्र लिया और मांगों को मानते हुए जल्द समस्त समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।

भाकियू नेताओं की मांग को जिला पंचायत राज अधिकारी ने स्वीकार करते हुए कहा कि सोमवार से जनपद के सभी सचिवालय सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुलेंगे और सप्ताह में एक दिन सचिव तथा जो अन्य संबंधित कर्मचारी अधिकारी हैं ग्राम सभा के वह सचिवालय पर बैठेंगे। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट समेत पुलिस अधिकारी मालवीय आवास गृह पर पहुंचे और ज्ञापन लेने के साथ भाकियू नेताओं को समझाया इसके बाद भाकियू नेताओं ने अपनी मांगे पूरी होने पर धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!