बदायूं। शहर के लेखपाल के पकड़े जाने के मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि अब बिल्सी से एक और रिश्वतखोर लेखपाल पांच हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम द्वारा पकड़ लिया गया है। लेखपाल चंद्रप्रकाश हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। टीम उसके खिलाफ कुंवरगांव थाना पुलिस के हवाले कर दिया जहां से उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
बिल्सी क्षेत्र के गांव बड़रौनी निवासी हरवेंद्र को हैसियत प्रमाण पत्र बनवाना था, जिसके लिए उसने लेखपाल चंद्रप्रकाश से संपर्क साधा था। लेखपाल ने इसके लिए हरवेंद्र से पांच हजार रुपये की मांग की। इसके बाद हरवेंद्र ने एंटी करप्शन की टीम से संपर्क साधा तो टीम ने लेखपाल को ट्रैप करने के लिए जाल बिछा दिया।
शुक्रवार को तहसील बिल्सी के सामने संजीव सिंह के किराये के कमरे में रुपये लेना तय हुआ। इधर, टीम पहले ही लेखपाल को पकड़ने के लिए जाल बिछा चुकी थी।कमरे में जैसे ही लेखपाल ने हरवेंद्र से पांच हजार रुपये लिए, टीम प्रभारी काशीनाथ उपाध्याय ने मय टीम के उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम उसे कुंवरगांव थाने ले गई, जहां अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। एक के बाद एक रिश्वतखोर लेखपाल के पकड़े जाने से राजस्व विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।




