उझानी,(बदायूं)। नगर में आयोजित एक शादी समारोह में खराब खाना खाने से आधी रात के बाद घरातियों और बरातियों की अचानक हालत बिगड़ गई। स्थिति यह हो गई कि बड़ी संख्या में बारातियों और घरातियों को उझानी समेत बदायूं के निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा। बारातियों और घरातियों में फूड पॉइजनिंग के पीछे खराब मसालों से बनाया गया खाना बताया जा रहा हैै। फिलहाल अस्पताल में भर्ती महिला पुरूष और बच्चों का इलाज चल रहा है।
नगर के भर्रा टोला निवासी दुर्गाप्रसाद के पुत्र विशाल प्रजापति की शादी बदायूं लालपुल निवासी एक व्यक्ति की पुत्री से हुई थी। बताते हैं कि रविवार को उझानी की अग्रसेन धर्मशाला में शादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बताते हैं कि शादी समारोह में खाना खाने के बाद बारातियों और घरातियों में फूड पॉइजनिंग हो गई और आधी रात के बाद अचानक एक के बाद एक की तबीयत खराब होने लगी और सभी को उल्टी दस्त होने लगेे। बताते हैं कि अचानक हुए फूड प्वाइजनिंग के चलते अफरा तफरी का माहौल बन गया और सभी लोग बीमार हुए लोगों को लेकर अस्पतालों की ओर दौड़ पड़े।
बताते हैं कि परिजनों ने बीमार लोगों को उझानी के अलावा बदायूं के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना के पीछे बताते है कि खाना बनाने वाले कारीगर ने एक्सपायरी मसालों से खाना तैयार किया था जिससे बारातियों और घरातियों में फूड प्वाइजनिंग हो गई।




