उझानी,(बदायूं)। बुधवार की रात फैक्ट्री में आग लगने के बाद अचानक हाइड्रोजन सिलेण्डरों के फटने की अफवाह ऐसी फैली कि लोग अपने परिवारों के साथ घरों को छोड़ कर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए वही बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी थे जो घर तो घर अपने शहर को भी छोड़ कर निकल गए। पुलिस को जब अफवाहो के बारे में जानकारी हुई तब उसने नागरिकों को समझाना शुरू किया फिर भी नागरिक मानने को तैयार नही थे।

आधी रात के बाद मैंथा फैक्ट्री में लगी आग के चलते नगर में अचानक यह अफवाह फैल गई कि फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेण्डरों से भरी गाड़ी अंदर फंसी हुई है और अगर वह आग की चपेट में आ गई तब नागरिकों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। बताते हैं कि इसी के चलते पूरे नगर में अफरा तफरी का माहौल बन गया और लोग घरों से परिवार समेत निकल कर स्टेशन रोड, बदायूं रोड, बाइपास कल्याण चौक, रेलवे स्टेशनों के आसपास जमा होने लगे। बताते हैं कि इस दौरान आम नागरिकों के साथ साधन सम्पन्न और शिक्षित लोग भी अफवाह की चपेट में आ गए और वह अपनी गाड़ियों में परिवार समेत सवार होकर उझानी शहर को छोड़ कर जाते नजर आ रहे थे।
बतातेे है कि आम नागरिक भी अपने घरों के साथ बाइक, घोड़ा बुग्गी, ई रिक्शा समेत अन्य साधनों से बदायूं, बरेली, कासगंज की ओर चले गए। बताते है कि सुबह होने पर जब पुलिस को इसकी जानकारी हुई तब पुलिस और अधिकारियों ने पूरे नगर में घूम धूम कर लोगों को समझाया मगर लोग मानने को तैयार नही हो रहे थे। अंजान भय की स्थिति यह थी कि पशुपालक भी अपने अपने पशुओं को अपने घरों से निकाल कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाते नजर आ रहे थे। इस दौरान सीओ उझानी, उपजिलाधिकारी और प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और घरों में रहने की अपील की है।




