उझानी,(बदायूं)। नगर में बाल्मीकि समाज ने भगवान महर्षि बाल्मीकि की जयंती भक्तिभाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाज के लोगों ने भगवान बाल्मीकि की पूजा अर्चना कर उनके बताएं मार्ग का अनुसरण करने का वीणा उठाया। देर शाम हवन पूजन के बाद सुन्दर झांकियों, काली अखाड़े करतब दिखाते कलाकारों और बैंड बाजों से सजी भगवान महर्षि बाल्मीकि की शोभायात्रा भव्यता के साथ नगर में निकाली गई।
शोभायात्रा बहादुरगंज इलाके स्थित मंदिर से प्रारंभ हुई और खेड़ापति, किलाखेड़ा, गौतमपुरी, बाजारकला, साहूकारा, गंजशहीदा, कछला रोड, घंटाघर चौराहा, स्टेशन रोड, पंजाबी कालोनी, बदायूं रोड, बिल्सी रोड होती हुई मंदिर पर पहुंच कर विसर्जित हुई।