उत्तर प्रदेश

आगरा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत

Up Namaste

आगरा। जिले के थाना खंदौली क्षेत्र में बुधवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मय बाइक के रौंद दिया था। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के किशोरपुरा के रहने वाले तीस वर्षीय युवक सूरज राणा पुत्र नेमीचंद बुधवार की देर शाम अपनी बाइक से आवलखेड़ा से वापस घर लौट रहे थे इसी दौरान खंदौली थाना क्षेत्र में मुड़ी झरना नाले के पास तेज गति के अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार सूरज मय बाइक के सड़क पर जा गिरे और उनकी मौत हो गई।

हादसे पर जुटे राहगीरों और ग्रामीणों ने मृतक की पहचान कर पुलिस और उनके परिजनों को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया। सूरज की मौत पर परिवार में चीत्कार मचा हुआ है। थाना प्रभारी हंसराज भदौरिया ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!