बदायूं। जिले के थाना इस्लामनगर क्षेत्र में बीती रात एक घर में घुसे बदमाशों ने वृद्ध महिला की धारदार हथियारों से गला रेत कर हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह हत्या की जानकारी परिजनों और नागरिकों को हुई तो उनमें दहशत व्याप्त हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरु कर ही है। हत्या के पीछे कारणों का खुलासा न हो सका है।
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर निवासी मनवीर सिंह पुलिस विभाग में दरोगा के पद पर हापुड़ में तैनात है और परिवार सहित वही रहता है जबकि गांव स्थित घर में दरोगा की मां 65 वर्षीय रातरानी अकेली रहती है। बताते है कि मंगलवार की सुबह जब रातरानी ने अपने घर का दरवाजा न खोला तब ग्रामीणों ने रातरानी को आवाजें ही मगर उत्तर न मिला तब उनके परिवार के सदस्य ने पड़ोसी की छत से घर में घुसा लेकिन वह रातरानी का खून से लथपथ शव देख कर चीखने लगा। बताते हैं कि वृद्धा की हत्या से ग्रामीणों के होश उड गए।
परिजनों हत्या की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई। परिवारीजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात वह घर में सो रही थी इसी दौरान बदमाश घर में घुस गए और वृद्धा रातरानी की हत्या कर दी। परिजनों ने लूट होने की भी संभावना व्यक्त की है। हत्याकांड की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना कर हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया है।