अपराधउझानी

उझानी में फिर चोरीः अग्रेजी शराब की दुकान को खंगाल ले गए चोर, लाखों की नकदी और कीमती शराब ले उड़े

उझानी,(बदायूं)। उझानी में सक्रिय चोर गिरोह ने एक बार फिर उझानी में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर कानून को चुनौती दे डाली है और उझानी पुलिस है कि चोरों पर शिकंजा नही कस पा रही है। चोरों ने आधी रात के बाद कछला रोड स्थित एक अग्रेजी शराब की दुकान की दीवार तोड़ कर अंदर घुसे चोर सवा लाख से अधिक की नकदी और लाखों की कीमती शराब चोरी कर अपने साथ ले गए। चोरों ने दुकान के अंदर लगे दो सीसीटीवी कैमरों को ऊपर उठा दिया लेकिन एक कैमरा में उनकी करतूत कैद हो गई है। चोरी के बाद पुलिस जांच की औपचारिकता में लग गई है।

नगर के कछला रोड स्थित अग्रेजी शराब की दुकान के पीछे के पीछे बनी चारदीवारी के अंदर घुस कर दुकान की दीवार को चोरों ने तोड़ डाला और तीन चोर दुकान के अंदर घुस गए। आधी रात के बाद दुकान के अंदर घुसे चोरों ने पूरी दुकान को आराम से खंगाल डाला। चोरों ने इस दौरान दुकान के अंदर लगे दो सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने का प्रयास किया मगर जब सफल न हुए तब दोनों कैमरों को ऊपर की ओर कर दिया लेकिन एक कैमरा को चोर ऊपर न कर सके और उनकी हरकतें कैमरें में कैद हो गई। कैमरे में साफ देखा जा सकता हैं कि दुकान के अंदर घुसे तीन चोर दुकान की आराम से तलाशी ले रहे हैं।

चोरों ने दुकान को खंगालते हुए गल्लें में रखे सवा लाख रुपया से अधिक की नकदी के अलावा कीमती शराब की बोतले चोरी कर ली और नकदी एवं शराब समेत मौके से फरार हो गए। बताते हैं कि सुबह जब सेल्समैन शराब की दुकान खोलने पहुंचे तब दुकान के अंदर बिखरा पड़ा सामान और गल्ला खुला देख कर चोरी की जानकारी हुई तब उन्होंने दुकान स्वामी को चोरी की सूचना दी। दुकान पर पहुंच दुकान स्वामी ने चोरी की वारदात की सूचना पुलिस को दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और हमेशा की तरह जांच की औपचारिकता शुरू कर दी। बताते हैं कि जांच को पहुंचा दरोगा स्वयं बैठ कर दुकान का स्टाक मिलवाता नजर आ रहा था। इससे पूर्व नगर में हुई कई चोरियों को पुलिस ने माना ही नही और इसके लिए घर और दुकान मालिकों को ही जिम्मेदार ठहरा दिया था।

दुकान स्वामी ने बताया कि चोर उनकी दुकान से सवा लाख से अधिक की नकदी और लगभग दो लाख रुपया की कीमती शराब की बोतलें चोरी कर ले जाने में सफल रहे हैं। दुकान स्वामी ने बताया कि एक-एक शराब की बोतल की कीमत आठ हजार रुपया से लेकर बीस हजार रुपया तक है। यहां बताते चले कि उझानी क्षेत्र में सक्रिय चोर आए दिन चोरी की बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देकर लाखों का माल समेट कर निकल जाते है और योगी सरकार की उझानी पुलिस लकीर पीटती रह जाती है। उझानी क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों से जनमानस में चोरों की दहशत को साफ देखा जा सकता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!