उत्तर प्रदेश

एंटी करप्शन टीम को शाहजहांपुर में मिली बड़ी सफलता, रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा

शाहजहांपुर। जनपद की तिलहर तहसील से बरेली मंडल की एंटी करप्शन टीम बड़ी सफलता मिली है। टीम ने तहसील परिसर कार्यालय में पांच हजार रुपया की रिश्वत ले रहे एक राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ने के बाद थाना रामचंद्र मिशन में उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा कर पुलिस के हवाले कर दिया है जहां से उसे जेल भेजा जाएगा।

जिले के थाना मदनापुर के गांव नहरोसा निवासी इन्द्रजीत ने बरेली मंडल की एंटी करप्शन टीम को शिकायत देते हुए कहा कि उनकी ताई फुल्लादेवी के नाम पट्टे की जमीन को असंक्रमणीय से संक्रमणीय कराने संबंधी फाइल के निस्तारण के लिए तिलहर तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक अरविन्द शर्मा उनसे पांच हजार रुपया की मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि रिश्वत के रुपया न देने पर वह उन्हें परेशान कर रहा है। शिकायत मिलने पर विभागीय जांच कराई गई और सत्यता पाए जाने पर विभाग की ओर से गठित टीम ने पीड़ित को पांच हजार रुपया के साथ राजस्व निरीक्षक अरविन्द शर्मा के पास तहसील कार्यालय में भेजा।

बताते हैं कि अरविन्द शर्मा ने अपने कार्यालय में जैसे ही पीड़ित से रिश्वत की रकम ली तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे पांच हजार रुपया के साथ रंगे हाथों धर दबोचा। बताते हैं कि इस दौरान अरविन्द शर्मा ने बचने का प्रयास किया मगर उसके कर्म उसे ले डूबे। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से तहसील परिसर में कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। टीम ने उसे पकड़ने के बाद उसके खिलाफ शाहजहांपुर के थाना मिशन रामचंद्र में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने रिश्वतखोर को अपनी हिरासत में लेने के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!