बरेली

बरेली में चकबंदी विभाग के मानचित्रकार राजीव मित्तल को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

बरेली। बरेली चकबंदी विभाग में संप्रति मानचित्रकार के पद पर तैनात राजीव मित्तल नामक कर्मचारी को बरेली मंडल की एंटी करप्शन टीम ने ₹5000 की रिश्वत के साथ लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने कानूनी कार्रवाई हेतु उसे बरेली की सदर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। अब यह रिश्वतखोर कर्मचारी जेल भेजा जाएगा।

बरेली कैंट थाना के गांव भरतोल निवासी जितेंद्र बाबू पुत्र राम अवतार पटेल ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत दीजिए चकबंदी विभाग का मानचित्रकार राजीव मित्तल उसके खेत गाटा संख्या 432 का नक्शा दुरुस्तीकरण (तूदाबंदी) करने के लिए ₹5000 की रिश्वत मांग रहा है और उसे कई दिनों से परेशान कर रहा है। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने इस संदर्भ में जांच की और फिर रिश्वतखोर कर्मचारी को पकड़ने का जाल बिछा दिया।

बताते हैं कि टीम के सदस्यों ने पीड़ित जितेंद्र बाबू को ₹5000 के साथ मानचित्र का राजीव मित्तल के पास सीओ प्रथम चकबंदी विभाग के कार्यालय भेजा। बताते हैं कि सोमवार को 11:45 बजे पीड़ित में रिश्वत की रकम जैसे ही राजीव मित्तल को दिए तभी एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने 5000 की रकम बरामद करने के बाद उसके खिलाफ विधि कार्रवाई हेतु बरेली की सदर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है जहां पर पुलिस ने उसे जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से सरकारी कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। रिश्वतखोर कर्मचारी राजीव बरेली के सुभाष नगर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!