बरेली

एंटी करप्शन टीम ने बरेली में पकड़ा गया रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक, अब जाएगा जेल

Up Namaste

बरेली। बरेली की सदर तहसील में तैनात एक राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद इज्जत नगर थाना पुलिस को विधिक कार्रवाई के लिए सौंप दिया है। राजस्व निरीक्षक कृषि योग्य भूमि की पैमाइश के बदले में रिश्वत का दबाव किसान पर बना रहा था।

बरेली जनपद के कस्बा रिठौरा निवासी पूरनलाल शर्मा ने बरेली मंडल की एंटी करप्शन टीम को शिकायत दी की उसकी कृषि योग्य भूमि के खाता संख्या 602 के गाटा संख्या 662 और खाता संख्या 603 की गाटा संख्या 661 की पैमाइश के लिए उसने सदर तहसील में आवेदन किया था जिस पर राजस्व निरीक्षक नरेंद्र पाल गंगवार भूमि पैमाइश के लिए ₹10000 की रिश्वत देने का दबाव बना रहे थे। टीम ने शिकायत की जांच कराई और साक्षी पाए जाने के बाद टीम ने शिकायतकर्ता को ₹10000 के साथ राजस्व निरीक्षक के पास भेजा।

बताते हैं कि शिकायतकर्ता पूरन लाल शर्मा ने राजस्व निरीक्षक नरेंद्र गंगवार को रिठौरा के ईदगाह के समीप जैसे ही ₹10000 की रिश्वत दी इस समय एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने राजस्व निरीक्षक को रिश्वत के रूपों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए इज्जतनगर थाना ले आई। रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक के पकड़े जाने के बाद संपूर्ण तहसील के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। राजस्व निरीक्षक नरेंद्र पाल गंगवार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव मुडिया तेली का रहने वाला है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!