जनपद बदायूं

एंटी करप्शन टीम ने बिसौली के लेखपाल को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

Up Namaste

बिसौली,(बदायूं)। तहसील में तैनात एक रिश्वतखोर लेखपाल को बरेली मंडल की एंटी करप्शन टीम ने एक ग्रामीण से पांच हजार रुपया की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। लेखपाल ने यह रिश्वत आबंटित आबादी के प्लाट पर कब्जें में बदले मांगी थी लेकिन अब उसे जेल मिलेगी।

थाना फैजगंज बहेटा के गांव जखोरा जौहरपुर निवासी शिकायतकर्ता ओमप्रकाश पुत्र रामस्वरूप ने बरेली मंडल के भ्रष्टाचार निवारण संगठन को शिकायती पत्र देकर बताया कि वर्ष 2005 में आबंटित आबादी के प्लाट पर कब्जा दिलाने के लिए बिसौली तहसील में तैनात लेखपाल सतीश चंद्र शर्मा पांच हजार रुपया की रिश्वत की मांग कर उसे परेशान कर रहा है। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम जांच कराई और शिकायत सही पाए जाने पर पीड़ित ओमप्रकाश को मंगलवार को पांच हजार रुपया के साथ लेखपाल के पास भेजा।

बताते हैं कि फैजगंज बेहटा के बाहर बनी गौशाला के समीप जैसे ही पीड़ित ने लेखपाल को रिश्वत दी तभी टीम के सदस्यों ने उसे रंगे हाथों बंदी बना लिया और उसके पास से पांच हजार रुपया की रकम भी बरामद कर ली। टीम ने उसे सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया है जहां से उसे जेल भेजा जाएगा। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से रिश्वतखोर कर्मियों में हड़कम्प मच गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!