बरेली। मंडल के भ्रष्टाचार निवारण संगठन को गुरूवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने जनपद की तहसील फरीदपुर से चंकबंदी अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ पेशकार को 15 हजार रुपया की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बंदी बनाया गया पेशकार दान की गई जमीन के दाखिल खारिज को उक्त रकम के लिए वादी पर दबाब बना रहा था अब जेल की हवा खाएगा।
फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव पदास्थपुर निवासी मो. आदिल पुत्र समीर खां ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी कि फरीदपुर तहसील के चकबंदी अधिकारी का कनिष्ठ पेशकार रजत चौधरी उसे दान में मिली जमीन का दाखिल खारिज करने के एवज मे 15 हजार रुपया की रिश्वत मांग रहा है और रिश्वत न देने पर उसका दाखिल खारिज नही करवा रहा है। इस शिकायत पर ब्यूरो के अधिकारियों ने जांच कराई और सही पाए जाने पर गुरूवार को पीड़ित आदिल को रुपयों के साथ रजत चौधरी के पास भेजा। बताते हैं कि जैसे ही आदिल ने रजत को रिश्वत के 15 हजार रुपया दिए तभी मौके पर मौजूद एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से तहसील कर्मियों में हड़कम्प के साथ अफरा तफरी मच गई। टीम के सदस्य रिश्वतखोर कर्मी को लेकर बरेली की सदर कोतवाली पहुंचे और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।




