बरेली। एक पीड़ित की शिकायत पर बरेली मंडल की एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने मंगलवार की दोपहर नगर निगम जोन-2 के टैक्स इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपया की रिश्वत के साथ रंगे हाथो पकड़ने के बाद थाना सुभाषनगर पुलिस के हवाले कर दिया है जहां से उसे जेल भेजा गया है।
संजय नगर निवासी विजय कुमार चंद्रा ने बरेली मंडल के भ्रष्टाचार निवारण संगठन को लिखित शिकायत दी कि नगर निगम बरेली जोन-2 के टैक्स इंस्पेक्टर तुषार श्रीवास्तव उनके गृह एवं जल तथा सीवर कर के गलत बिल को सही करने के लिए 50 हजार रुपया की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत का संज्ञान लेकर एंटी करप्शन टीम ने पीड़ित को 50 हजार रुपयों के साथ तुषार के पास भेजा। तुषार ने जैसे ही रिश्वत की रकम ली तभी टीम के सदस्यों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और अपने साथ ले जाकर सुभाषनगर पुलिस के हवाले कर दिया। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से रिश्वतखोरों में हड़कम्प मच गया और नगर निगम में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा।