बदायूं। जिले के उझानी नगर निवासी समाजसेवी अनुराग धींगड़ा ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस पर 75 बी बार रक्तदान कर प्रधानमंत्री और देश को समर्पित किया। श्री धींगड़ा का मानना है कि रक्तदान ईश्वर की सेवा से बढ़ कर है इससे जरूरतमंद मानव को नया जीवन मिलता है।
उझानी की पंजाबी कालोनी निवासी समाजसेवी अनुराग धींगड़ा उर्फ अन्नू भैया पिछले कई सालों से रक्तदान करते आ रहे है। वह बदायूं जिले ही नही बल्कि अन्य जिलों में भी रक्तदान कर चुके हैं। श्री धींगड़ा ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को राजकीय मेडीकल कालेज में आयोजित रक्तदान शिविर में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। श्री धींगड़ा का यह 75 वां रक्तदान था साथ ही उनके सौभाग्य से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी 75 वां जन्मदिन है जिससे यह रक्तदान श्री धींगड़ा ने देश और प्रधानमंत्री की देश की जनता के प्रति सेवा-समपर्ण की भावना को समर्पित किया। श्री धींगड़ा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने गरीबों के साथ जरूरतमंदो और प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर उनके उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है ऐसी स्थिति में वह रक्तदान जैसी सेवा से पीछे नही रह सकते है।
श्री धींगड़ा ने कहा कि रक्तदान से किसी भी जरूरतमंद बीमार व्यक्ति चाहे वह किसी धर्म या जाति का हो उसे नवजीवन मिलता है तो इससे बढ़ कर ईश्वरीय सेवा भी नही हो सकती है। रक्तदान ही सबसे बड़ी ईश्वरीय सेवा है। इस अवसर पर मैक्स लिसलिंग के राजन मेंदीरत्ता ने कहा कि अनुराग धींगड़ा हम सबके लिए प्रेरणादाय है। रक्तदान के बाद श्री धींगड़ा को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।





