उझानी

एपीएस स्कूल के बच्चों ने मनाया दीपोत्सव, दीप निर्माण की कला को देख जाना लोकल फॉर वोकल का महत्व

उझानी,(बदायूं)। ए.पी.एस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने दीपकोत्सव पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के दीपों का निर्माण कर अपने हस्तकला कौशल को प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों ने दिया डेकोरेशन, कैंडिल डेकोरेशन, बंधनवार मेकिंग तथा कंडील मेकिंग की प्रतियोगिता में भाग लिया।

दीपावली का पर्व मनाते हुए विद्यार्थियों ने पाटर (कुम्हार) के यहां भ्रमण भी किया और मिट्टी से निर्मित वस्तुओं को देखा, उनकी उपयोगिता को जाना। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों को लोकल फॉर वोकल के बारे में बताया गया ताकि वे इस महत्व को समझ सके। विद्यार्थियों ने जरूरतमंद बच्चों की दीपावली को खुशगवार बनाने के लिए, बच्चांे ने अपनी गुल्लक में जमा धनराशि से उपयोगी-वस्तुएँ-पढनें-लिखने की सामग्री, लंज वॉक्स, वाटर बोतल, विभिन्न प्रकार के पाउच, मिठाई-नमकीन के पैकेट आदि वितरीत किए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

स्कूल परिसर में विद्यार्थियों ने भरत मिलाप की लीला की मर्मस्पर्शी प्रस्तुति दी जिससे स्कूल परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर अंतरसदनीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रबंधक नीलंाशु अग्रवाल ने विद्यार्थियों को दीपावली के महत्व को विस्तार से बताया। प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा व शैक्षणिक प्रमुख वाईके सिंह ने बच्चों से पर्यावरण के अनुकूल प्रकाश पर्व मनाने की सलाह दी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!