बदायूं। जिले के थाना बिसौली क्षेत्र में जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में लिपिक को बीती देर रात उसके खेत पर दो लोगों ने मारपीट करने के बाद गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फायर की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल के परिजनो को सूचना दी जिस पर परिजन उसे सीएसची ले गए जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। गोली मारने का आरोप घायल ने बिल्सी क्षेत्र के युवक पर लगाया है।

बिसौली थाना क्षेत्र के गांव बसई निवासी निशांत पाठक पुत्र नंदकिशोर पाठक जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में लिपिक के रूप में कार्यर्त हैं। निशांत बीती रात लगभग 10 बजे अपने खेत पर मौजूद था इसी दौरान वहां पहुंचे कार सवार लोगों में से दो की निशांत से किसी बात को लेकर विवाद होने लगा जो मारपीट में बदल गया। घायल के अनुसार काफी देर तक चली मारपीट के बाद एक युवक ने अचानक तमंचा निकाल कर निशांत को गोली मार दी जो उसके कंधे पर लगी जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। बताते हैं कि फायर की आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण पहुंच गए तब कार सवार आरोपी मौके से भाग निकले।
बताते हैं कि घटना की सूचना पर निशांत के परिजन मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के सहयोग से उसे बिसौली के सीएचसी लेकर पहुंचे जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया और फिर इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। लिपिक को गोली मारने की सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायल से जानकारी ली। घायल निशांत ने बताया कि गोली उसे बिल्सी क्षेत्र के गांव बांस बरौलिया निवासी विजय नामक युवक ने मारी है। बताते हैं कि विजय उसका फुफेरा भाई बताया जा रहा है। इस मामले में सीओ बिसौली ने बताया कि घटनाक्रम भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।





