अपराधजनपद बदायूं

बदायूं में बदमाशों के हौंसले बुलंदः सांई मंदिर के पुजारी की हत्या कर लूटपाट को दिया अंजाम

Up Namaste

बदायूं। शहर में बदमाशों को कानून और पुलिस का जरा भी खौफ नही है यही कारण है कि बीती रात किसी समय नवादा पुलिस चौकी के समीप सांई सर्वेश्वर मंदिर में घुसे बदमाशों ने मंदिर के पुजारी की गला दबा कर हत्या कर दी और मंदिर की मूर्तियों के चांदी के मुकुट और अन्य जेवर लूटने के साथ ही सीसीटीवी का डीबीआर भी लूट कर अपने साथ ले गए। हत्या की जानकारी जब हुई तब नागरिकों में रोष व्याप्त हो गया वही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जें में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बताते हैं कि बदायूं शहर की शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी से कुछ दूर स्थित सांई मंदिर में बीती रात किसी समय बदमाश घुस गए। चर्चा हैं कि बदमाशों ने मंदिर में मूर्तियों को पहनाएं गए सोने-चांदी के जेवर आदि को चोरी करने लगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मंदिर के पुजारी मनोज शंखधार जाग गए होंगे और उन्होंने बदमाशों का विरोध किया होगा जिस पर बदमाशों ने पुजारी मनोज की गला दबा कर हत्या कर दी और चांदी के मुकुट समेत अन्य जेवर लूट लिए और मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ कर उसका डीबीआर अपने साथ लेकर फरार हो गए।

बताते हैं कि सोमवार की तड़के आसपास के लोग जब मंदिर पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तब मंदिर के अंदर पुजारी की लाश देख उनके होश उड़ गए और उन्होंने मौहल्लावासियों को इसकी सूचना दी। बताते हैं कि पुजारी की हत्या की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल के बाद पुजारी के शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। शहर में हुई इस जघन्य वारदात से सनसनी फैली हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!