बदायूं। जिले की पुलिस को बीती देर रात एक उल्लेखनीय सफलता हाथ लगी है। पुलिस की गौकसों से मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस ने आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली में दो गौकसों के पैर में गोली लगी है। इस दौरान गौकसों की गोली से एक कांस्टेबिल भी घायल हुआ है। पुलिस ने मौके से तीन गौकसों को गिरफ्तार कर दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस दौरान पुलिस ने गौकसों से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस और गौकसी करने के यंत्र बरामद किए है।
सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने एनकाउंटर की जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात एक सूचना मिली जिसमें कुछ गौकस गौकसी की घटना कारित करने की जानकारी थी। उन्होंने बताया कि इस सूचना के बाद सिविल लाइन, कोतवाली पुलिस टीम के साथ एसओजी टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद कुंवरगांव की ओर से एक बाइक पर कुछ लोग आते दिखाई दिए जिस पर पुलिस टीमों ने उन्हें रूकने का इशारा किया मगर उन्होंने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमें एक गोली उनके कांस्टेबिल को जा लगी और वह घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने चारों ओर से घेराबंदी कर गौकसों को उनकी भाषा में जबाब दिया तब दो गौकस पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने एनकांटर समाप्त होने के बाद शाहरूख, असलम, मुजाहिद नामक गौकसों को गिरफ्तार कर लिया है। श्री उपाध्याय ने बताया कि गौकसों ने बताया कि वह पिछले काफी समय से गौकसी की वारदातों को अंजाम देते आ रहे है फिलहाल में उन्होंने बीआरवी स्कूल के पीछे गौकसी की वारदातों को अंजाम दिया था। सीओ सिटी ने बताया कि गौकसों से अवैध तमंचे, खोखा कारतूस गौकसी के यंत्र मिले है। उन्होंने बताया कि बंदी बनाए गए बदमाशों पर कई मुकदमें दर्ज है। उन्होंने बताया कि घायल कांस्टेबिल समेत बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।




