बदायूं। जिले के बिसौली तहसील के ब्लाक आसफपुर में आज दोपहर एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ग्राम विकास अधिकारी को पूर्व सैनिक से पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा है। टीम ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे बिसौली पुलिस के हवाले कर दिया है जहां से पुलिस ने रिश्वतखोर को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
थाना फैजगंज बेहटा के गांव पिपरिया निवासी पूर्व सैनिक सुरेश कुमार के नाम उचित दर विक्रेता की दुकान का प्रस्ताव हुआ। बताते हैं कि प्रस्तावित पत्रावली की स्वीकृति हेतु आगे बढ़ाने के लिए गांव में तैनात ग्राम विकास अधिकारी गौरव सिंह पूर्व सैनिक से 40 हजार रुपया की रिश्वत मांग रहा था और उसे लगातार परेशान करते हुए पत्रावली पर आख्या नही लगा रहा था। बताते हैं कि परेशान पूर्व सैनिक ने इसकी शिकायत बरेली मंडल की भ्रष्ट्राचार निवारण संगठन के अधिकारियों को बताया।
एंटी करप्शन टीम ने शिकायत की जांच कराई और सही पाए जाने पर पूर्व सैनिक को गुरूवार को पांच हजार रुपया के साथ ब्लाक स्थित उसके कार्यालय भेजा। बताते हैं कि गौरव ने जैसे ही रिश्वत की रकम थामी तभी टीम के सदस्यों ने उसे धर दबोचा। टीम की इस बड़ी कार्रवाई से ब्लाक परिसर में हड़कम्प मच गया। टीम ने पकड़े गए रिश्वतखोर ग्राम विकास अधिकारी को बिसौली पुलिस के हवाले कर दिया है जहां संबंधित धाराओं में टीम के मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस उसे जेल भेज देगी। पकड़ा गया गौरव इस्लामनगर के मौहल्ला काजी टोला वार्ड नम्बर एक का रहने वाला है।