अपने बेटे के स्थान पर टंकी की देखभाल करने गए थे भाजपा नेता
बदायूं। जिले के बिनाबर थाना क्षेत्र में भाजपा नेता की अज्ञात हत्यारों ने बीती रात धारदार हथियार से काट कर निर्मम हत्या कर दी। भाजपा नेता अपने बेटे के स्थान पर जलजीवन मिशन के अंतर्गत बनी टंकी की देखभाल करने बीती रात गए थे लेकिन सुबह उनकी खून से लथपथ लाश मिली। भाजपा नेता की हत्या से जहां परिजनों में कोहराम है वही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उनकी हत्या क्यों की गई इसके लिए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बिनाबर थाना क्षेत्र के गांव विजय नगला निवासी 62 वर्षीय भाजपा नेता सुरेश गुप्ता बीती रात अपने घर से गांव में जलजीवन मिशन के तहत बनी टंकी की देखरेख करने गए थे। बताते हैं कि सुबह जब भाजपा नेता अपने घर नही पहुंचे तब उनकी पत्नी उन्हें देखने के लिए टंकी परिसर पहुंची और भाजपा नेता की तलाश की। बताते हैं कि टंकी के कमरे से कुछ ही दूरी पर सुरेश का खून से लथपथ शव पड़ा देख उनके होश उड़ गए तब उन्होंने शोर मचा कर अन्य ग्रामीणों को बुला लिया। भाजपा नेता की हत्या की चर्चा होते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।
बताते हैं कि परिजनों ने हत्या की सूचना थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल कर जानकारी ली। बताते हैं कि पुलिस के अधिकारी भी भाजपा नेता की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे और उन्होंने साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक और स्वाट टीम को बुला लिया। पुलिस की माने तब हत्यारों ने धारदार हथियारों से बार कर भाजपा नेता की हत्या की है। भाजपा नेता की हत्या किसने और किन कारणों से की इसका खुलासा अभी नही हो सका है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। भाजपा नेता की हत्या की सूचना पर नगर विधायक समेत अन्य भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए।