उझानी(बदायूं)। जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में शनिवार से शुरू हुए 6 ए साइड फुटबाल टूर्नामेंट के पहले मैच का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता और सहकारी क्रय विक्रय समिति के चेयरमैन किशन शर्मा ने कराया। आज का मैच बराबरी पर रहने के बाद पेनाल्टी शूट के जरिए बरेली की टीम ने पीलीभीत की टीम को 3-2 से हरा कर मैच जीत लिया।
महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज के खेल मैदान पर आज से शुरू हुए पहले मैच का शुभारंभ भाजपा नेता किशन शर्मा ने बरेली और पीलीभीत की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद कराया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल की भावना से खेले गए किसी भी मैच से खिलाड़ी जीत की ओर बढ़ता है। पीलीभीत और बरेली के खिलाड़ियों ने बेहतरीन फुटबाल खेल का प्रदर्शन किया मगर दोनों टीम एक-एक गोल कर बराबरी पर रही।
इसके बाद दोनों टीमों के बीच पेनाल्टी शूट कराया गया जिसमें पीलीभीत टीम के खिलाड़ी दो गोल करने में सफल रहे जबकि बरेली के खिलाड़ियों ने तीन गोल कर मैच को जीत लिया। बरेली की जीत पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने उनका उत्साह बढ़ाया और कहा कि हार जीत तो लगी रहती है लेकिन खेल की भावना की हार जीत नही होनी चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी राजन मेंदीरत्ता, चांद मोहमंद, इकबाल अहमद, अभिमन्यु सिंह सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।