उझानी(बदायूं)। रविवार को कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर गंगा स्नान की आस लेकर पहुंची बरेली की बुजुर्ग महिला की अचानक रेलगाड़ी चलने से नीचे गिर कर मौत हो गई। साथ आई महिलाओं ने चेन खींच कर गाड़ी को रूकवाया और एम्बुलेंस से लेकर उसे उझानी अस्पताल पहुंची जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
बरेली के मौहल्ला बिहारीपुर ढाल की रहने वाली 65 वर्षीय मधु मिश्रा पत्नी संतोष मिश्रा रविवार को रेलगाड़ी द्व़ारा अपने मौहल्लें की अन्य महिलाओं के साथ माद्य माह में गंगा स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने कछला जा रही थीं। बताते हैं कि कछला ब्रिज हाल्ट पर रेलगाड़ी रूकने के बाद वह हाल्ट स्टेशन पर उतर रही थी इसी दौरान अचानक रेलगाड़ी चल दी जिससे वह पायदान में फंस कर नीचे जा गिरी। उनके साथ की कई महिलाएं रेलगाड़ी में ही रह गई। हादसे पर शोर शराबा होने पर उनके साथ की महिलाओं ने गाड़ी को चेन खींच कर रूकवाया।
बताते हैं कि गाड़ी रूकने पर साथ की महिलाएं नीचे उतरी और नीचे पड़ी बुजुर्ग महिला के समीप गई तब देखा की उनकी मौत हो चुकी है। बताते हैं कि साथ की महिलाओं ने उनके जीवित होने की आस में पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी जिस पर दोनों मौके पर पहुंच गए और उझानी अस्पताल महिला को लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग महिला की मौत से साथ आई महिलाओं में कोहराम मच गया। हादसे के बारे में बताते हुए मृतका की देवरानी मंजू मिश्रा ने बताया कि हम सब भजन कीर्तन करते हुए गंगा स्नान करने कछला जा रहे थे लेकिन उन्हें पता नही था कि कछला हाल्ट पर काल हमारा इंतजार रहा है। हादसे की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ के कर्मियों ने अस्पताल पहुंच कर जानकारी ली। कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है।