बरेली

बरेली में घर के भेदी सिपाही पर एसएसपी ने ठोका जुर्माना, एक साल को रोका प्रमोशन, विज्ञानी से हुई थी साइबर ठगी

Up Namaste

बरेली। आइवीआरआइ के विज्ञानी डा. सुकदेव नंदी से गत वर्ष डिजीटल अरेस्ट करने के बाद 1.29 करोड़ की ठगी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस की मेहनत पर उस वक्त पानी फिर गया जब उनके ही महकमें के एक सिपाही ने एक आरोपी को उसके पास पुलिस पहुंचने की सूचना दे दी। शक होने पर जांच कराई गई तब सिपाही दोषी निकला इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने उस पर जुर्माना तो ठोका ही साथ ही लाल कलम चला कर उसका प्रमोशन एक साल के लिए रोक दिया। इस मामले में नौ आरोपी पकड़े जा चुके हैं।

आइवीआरआई के सेवानिवृत विज्ञानी डा. सुखदेव नंदी को कुछ साइबर ठगोें ने गत वर्ष 17 से 20 जून तक डिजीटल अरेस्ट करने के बाद उन्हें धमका कर 1.29 करोड़ रुपया विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिए थे। पुलिस के अनुसार जब विज्ञानी को ठगी का अहसास हुआ तब वह साइबर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए साइबर ठगी करने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया और उनका चालान कर जेल भेज दिया। पुलिस को जांच के दौरान लखनऊ की एक कम्पनी प्रकाश में आई जिसके खाते में सबसे पहला ट्रांजेक्शन किया गया। पुलिस को पता चला कि इस कम्पनी का मालिक प्रदीप सिंह है और अनूप मिश्रा समेत एक अन्य इस कंपनी में सांझेदार है।

पुलिस ने अनूप मिश्रा की तलाश शुरू की तब पता चला कि अनूप सीओ बरेली तृतीय के कार्यालय में तैनात सिपाही संदीप का तहेरा भाई है जिस पर साइबर थाना पुलिस ने उससे अनूप की गिरफ्तारी मंे मदद मांगी। बताते हैं कि पुलिस अनूप मिश्रा को पकड़ने उसके हरदोई के मलिकापुर स्थित पैतृक घर पहुंची लेकिन उससे पहले ही आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। बताते हैं कि बैरंग लौटी पुलिस को शक हुआ तब उसने एसएसपी को पूरी बात बताई जिसके बाद सिपाही संदीप के खिलाफ जांच शुरू हुई। सीओ क्राइम गौरव सिंह ने अपनी जांच में पाया कि घर का भेदी सिपाही संदीप अपने तहेरे भाई को बचाने के लिए विभागीय सूचना लीक कर रहा था। जांच के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग एक माह के वेतन के बराबर जुर्माना ठोक दिया और आने वाले एक वर्ष तक उसके प्रमोशन होने पर लाल कलम चला दी। एसएसपी का कहना है कि इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नही की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!